Ind Vs Nz T20: संजू सैमसन की अनदेखी पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी टीम है और इसमें...'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 23, 2022, 10:46 AM IST

Hardik Pandya On Sanju Samson

Hardik Pandya On Sanju Samson: न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज (India Vs New Zealand T20) में संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने चुप्पी तोड़ी है. केरल के ओपनर बल्लेबाज की लगातार अनदेखी पर सोशल मीडिया में फैंस निराशा जाहिर कर रहे हैं. दूसरी ओर रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटर भी इस खिलाड़ी को मौका देने की मांग कर चुके हैं. पंड्या ने इन सभी सवालों का जवाब दिया और कहा कि आने वाले वक्त में सबको मौका मिलेगा. 

Sanju Samson पर हार्दिक पंड्या ने जवाब दिया
संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने के सवाल पर हार्दिक पंड्या ने कहा, 'यह मेरी टीम है और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि बाहर क्या कहा जा रहा है. मैं सिर्फ यही कहूंगा कि छोटी सीरीज होने की वजह से कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. जिनको मौका नहीं मिला है उन्हें भविष्य में मौके मिलेंगे और लगातार मिलेंगे. इसमें कुछ भी व्यक्तिगत जैसा नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि बतौर कप्तान वह छठे बॉलिंग विकल्प के तौर पर जाना चाहते थे और इसलिए दीपक हुड्डा से बॉलिंग कराई गई. 

यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh अपने गोवा वाले घर को लेकर मुश्किल में, सरकार ने इस कारण दिया लीगल नोटिस

वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. माना जा रहा है कि 3 मैच में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस सीरीज में संजू सैमसन, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है. हालांकि इनमें से किसी को भी टी20 सीरीज में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली है. पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. तीसरा टी20 मैच भी बारिश से प्रभावित रहा और टाई घोषित कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: अर्शदीप की धांसू यॉर्कर और सिराज के डायरेक्ट हिट ने दिलाई टीम हैट्रिक, वीडियो में देखें रोमांचक पल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz series ind vs nz t20 SANJU SAMSON Hardik Pandya latest cricket news cricket news