IND vs NZ: Hardik Pandya होंगे कप्तान लेकिन क्या होगी प्लेइंग 11 और कौन करेगा ओपनिंग, जानें सबकुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 17, 2022, 04:28 PM IST

IND vs NZ T20 Series India Predicted Playing 11 for 1st T20I 

India vs New Zealand के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे.

डीएनए हिंदी: T20 World cup 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) की टीमें 18 नंवबर से एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने हराया था. 13 नवंबर को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर विश्वकप अपने नाम कर लिया. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जिसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. 

न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज हारेगी टीम इंडिया, पहले ही हाथ से निकल गई ट्रॉफी! देखें वीडियो  

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी गई है तो ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. पहला टी20 मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम के रेगुलर ओपर्नस को आराम दिया गया है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. टीम में ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं. 

पूरी टीम ढह गई पर टिका रहा ये योद्धा, अकेले ही कर दी ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी, बना डाले 134 रन

ऐसे में गिल के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर वन डाउन पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं तो सुर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. संजु सैमसन पांचवें, हार्दिक पंड्या छठे और पंत सातवें नंबर पर आ सकते हैं. इसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल, टीम में चार गेंदबाज शामिल होंगे. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, संजु सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.