डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 22 अक्टूबर यानी आज खेलना है. इस मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. हार्दिक चोट के कारण बाहर होने से टीम की प्लेइंग इलेवन का संतुलन बिगड़ गया है. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. अब वो इस मैच को मिस करने वाले हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट को लेकर खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI भी नहीं बना पा रही टीम इंडिया, एक साथ चोटिल हो गए इतने खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हां, इसमें कोई शक नहीं है कि वो हमार लिए महत्वपूर्ण प्लेयर है. हार्दिक एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है, जो हमें टीम का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. हालांकि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से हमें ध्यान में रखना होगा कि हम सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं और क्या अच्छा संयोजन होगा?"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि हमें उन 14 खिलाड़ियों के साथ ही काम करना होगा, जो हमारे साथ हैं. क्योंकि कभी-कभी ऐसी चीजे होती रहती हैं. इस वजह से हमारे पास एक टीम होती है. हम यह देखेंगे कि इन विकटों और परिस्थितियों के लिए क्या सही है. इस बार उस तरह का संतुलन नहीं होगा, जैसा पहले चार मैच में था."
हार्दिक को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट को लेकर बात करते हुए कहा, "हार्दिक पंड्या हमारे लिए चार तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनके ना होने पर हमें ध्यान रखना होगा कि हम किन खिलाड़ियों के साथ जा सकते हैं. हालांकि हम तीन तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर्स के साथ भी जा सकते हैं. हम आर अश्विन को खिला सकते हैं और जडेजा के ऊपर बल्लेबाजी करने भी भेज सकते हैं."
उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर आगे कहा, "हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी क्या प्लेइंग इलेवन होगी. हम अलग-अलग संयोजन के साथ भी जा सकते हैं. मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज बाहर बैठा है, लेकिन उन्हें इस मैच में मौका देना यह एक अच्छा विकल्प होगा. अश्विन भी बाहर हैं. हार्दिक की वापसी तक हम दो या तीन संयोजन के साथ जा सकते हैं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.