India vs Pakistan: साल 2022 में पाकिस्तान से 3 बार होगी Team India की भिड़ंत, जानिए कब-कब होंगे मुकाबले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2022, 07:18 PM IST

साल 2022 में India vs Pakistan के तीन महामुकाबलें होंगे जिसमें से दो टी-20 मैच पुरुष टीम और एक मैच टीम महिला भारतीय क्रिकेट टीम खेलेग.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट जगत में सबसे धमाकेदार मैच यदि कोई है तो वह भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का ही है. दोनों देशों के रिश्तों में खटास के कारण जब भी इनकी टीमें आमने सामने आती हैं तो दोनों देशों की जनता की भावनाएं अपने उफान पर होती हैं. खास बात यह है कि दोनों देशों की इस खटास के चलते पिछले लंबे वक्त से ह द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और ये दोनों ही टीमें बड़े टूर्नामेंटों में ही खेलते हैं आपको बता दें कि इस साल तीन बार दोनों टीमों का महामुकाबला होगा

तीन बार होगा महामुकाबला 

दरअसल, साल 2022 में तीन बार अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स मे भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने सामने होंगी. इसके चलते दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स को धमाकेदार क्रिकेट मजा मिलने वाला है और साथ ही यह दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए भी अच्छे मौके होंगे. 

Asia Cup 2022 में होगा साल का पहला मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल का पहला बड़ा मैच एशिया कप  2022 में भी आमने-सामने होंगे. यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम भारत की टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत पाकिस्तान से भिड़ेगा. ऐसे में यह मैच सबसे पहले होगा और देखना यह होगा कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए Indian Cricket Team का ऐलान, कोहली और बुमराह को आराम

2022 Commonwealth Games में भिड़ेंगी महिलाएं

इसके बाद दूसरी बार भारत पाकिस्तान (India vs Pakistan) 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों (2022 Commonwealth Games) में भिड़ेंगे. ब्रिटेन के  बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में केवल महिला क्रिकेट ही खेला जाएगा. यह मैच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम 31 जुलाई को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. बीसीसीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. 

IND vs ENG LIVE : दूसरे वनडे में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, Hardik Pandya ने आउट किए Jason Roy

ICC T-20 Cricket World Cup में फिर भिड़ेगी रोहित की टीम

भारत-पाक के बीत साल 2022 में सबसे बड़ा मैच ICC T20 विश्व कप 2022 के ग्रुप लीग में खेला जाएगा जिसमें दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी 23 अक्टूबर को फिर से MCG में आमने-सामने होंगे. पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) से खेला थातो उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest Newsपर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर  और इंस्टाग्राम पर.