India vs Pakistan Asia Cup 2022: इस दिन होगा Ind vs Pak महामुकाबला, फिर गूंजेगी 'मौका-मौका' की धुन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 05:52 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 

Ind vs Pak Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेला जाने वाले क्रिकेट मैच की तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: आखिरकार उस दिन का ऐलान हो ही गया, जिसका इंतजार ना सिर्फ करोड़ों भारतवासियों को था बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की, जो एशिया कप में खेला जाने वाला है. इस महामुकाबले की तारीख का ऐलान भी हो गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम से 28 अगस्त को भिड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ind Vs WI 2Nd T20: हार के बाद फूटा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार 

ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगी. ये है पूरा शेड्यूल

वहीं तीसरा मैच 29 अगस्त को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जब कि टीम इंडिया पाकिस्तान से खेलने के बाद टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला 30 अगस्त को खेलेगी. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का आयोजन जरूर यूएई में हो रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी श्रीलंका के पास ही रेहेगी. चारों टीमों के बीच सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में ही खेले जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

India vs Pakistan india vs pakistan match 2022 asia cup 2022 India Pakistan Asia Cup