IND vs PAK Asia Cup: 'भारत होगा अपने लिए Go to hell', मियांदाद तिलमिलाए और लोग जमकर हंसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 06, 2023, 08:30 PM IST

IND vs PAK Asia Cup Javed Miandad go to hell comment on BCCI

Javed Miandad on BCCI: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की 'NO' से जावेद मियांदाद तिलमिला उठे हैं. बीसीसीआई पर दिया भद्दा बयान.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए शायद ही कोई टीम वहां जा के मैच खेलने के लिए तैयार होगी. क्वेटा में स्टेडियम के बाहर धमाका हुआ, खुद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी भागते नजर आते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को अभी भी लगता है कि भारत को पाकिस्तान में आकर मैच खेलना चाहिए. 

बीसीसीआई पर क्यों तिलमिला रहे मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद अपने देश का हाल देखने के बाद भी बीसीसीआई पर तिलमिला रहे हैं और भद्दी बयानबाजी भी कर रहे हैं. जावेद मियांदाद ने कहा है कि अगर भारत नहीं आ सकता तो पाकिस्तान को भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाने की जरूरत नहीं है. यही नहीं मियांदाद ने तो बीसीसीआई को ही 'Go to hell' कह दिया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पहले ही मना कर चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. टीम को पाकिस्तान न भेजने की बड़ी वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा है.

स्टेडियम के पास बम धमाका, मैच छोड़कर भागे बाबर, अफरीदी, पाकिस्तान को कैसे दी जाए एशिया कप 2023 की मेजबानी?

पढ़ें मियांदाद का पूरा बयान

मियांदाद ने अब इसी को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकता तो वो भाड़ में जाए. मियांदाद बोले, 'मैंने तो पहले भी कहा था कि अगर नहीं आना तो भाड़ में जाए. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. इंडिया होगा अपने लिए, हमारे लिए नहीं है.' मियांदाद अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब लताड़े जा रहे हैं. लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि पहले अपने देश में हो रहे बम धमाकों को रुकवाइए, क्रिकेट खेलने के लिए बाद में बुलाइएगा. 

Shubman Gill या KL Rahul कौन करेगा ओपनिंग? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

खैर मियांदाद तो मियांदाद हैं, उनके बयानों को न ही बीसीसीआई और न ही भारतीय क्रिकेट फैंस गंभीरता से ले रहे होंगे. रही बात पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने की तो ये बात तो साफ है कि ऐसे हालातों में कोई भी अन्य टीम शायद ही पाकिस्तान का दौरा करने जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

javed miandad BCCI ind vs pak Asia Cup Ind Vs Pak