Ind vs Pak Asia Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ देगी भारत-पाक महामुकाबले का रोमांच? जानें क्या है लेटेस्ट मौसम अपडेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 02, 2023, 12:53 PM IST

India vs Pakistan 2023: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम पर खेला जाना है, जिसके पहले यहां बारिश की संभावनाएं जताई जा रही थीं.

डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस मैच को लेकर जोश में दिख रही है. परेशानी की बात यह है कि पिछले दो दिनों से कैंडी का मौसम के चलते ठीक नहीं है. ऐसे में आशंकाएं जताई जाने लगी थीं कि भारत पाक मैच बारिश के चलते धुल भी सकता है. वहीं अब आज मैच के पहले कैंडी का लेटेस्ट मौसम अपडेट आ चुका है, जो कि भारत पाकिस्तान दोनों के ही फैंस के लिए खुशखबरी देने वाला है.

दरअसल, लेटेस्ट वेदर अपडेट के मुताबिक फिलहाल कैंडी का मौसम साफ है लेकिन दिन में बारिश की संभावनाएं है. बीबीसी के अनुसार कैंडी में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. आज कैंडी में 12:30 बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत जबकि दोपहर डेढ़ बजे 63 प्रतिशत और ढाई बजे 65 प्रतिशत तक है.बता दें कि भारत पाक मुकाबले आज के दौर में कम होते हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि आज इस मुकाबले पर बारिश का खलल न पड़े.

.

यह भी पढ़ें- आज भारत पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

भारत करेगा एशिया कप का आगाज

बता दें कि पाकिस्तान का यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. पाकिस्तान ने पहला मैच नेपाल से 238 रनों के बड़े अंतर से जीता था. वहीं भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के साथ ही एशिया कप 2023 में अपना आगाज करेगी. वनडे एशिया कप में भारत पाक अब तक 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें भारत 7 और पाकिस्तान 5 मैच जीत चुका है. 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के ये 4 खिलाड़ी बांग्लादेश पर पड़े भारी, बांग्ला टाइगर्स टूर्नामेंट से हो सकती है बाहर

भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, लगातार तीन छक्के मारकर हिला डाला UP T20 लीग  

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.