Ind vs Pak Asia Cup 2023: कोलंबो में शाहीन और नसीम के खिलाफ गरजे शुभमन गिल, फिर भी पाकिस्तानी फैंस बांध रहे तारीफों के पुल

| Updated: Sep 10, 2023, 06:52 PM IST

India vs Pakistan: शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है.

डीएनए हिंदी: कोलंबों में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड के भारत पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनके लिए यह फैसला उनके लिए नेगेटिव सबित हुआ. ओपनर रोहित शर्मा ने 13 ओवर में टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया. वहीं शुभमन गिल ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली, इसके बावजूद उनकी खूब तारीफ हो रही है जिसकी  वजह बाबर आजाम है. 

दरअसल भारत पाकिस्तान मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और यह तारीफ पाकिस्तानी फैंस को खूब पसंद आई. नतीजा ये है कि बाबर के गेंदबाजों की धुनाई करने के बावजूद पाकिस्तानी फैंस गिल की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नहीं निकला आज के मैच रिजल्ट तो कल फिर से होगा टॉस या यहीं से खेला जाएगा मुकाबला?

गिल ने जमकर की बाबर आजम की तारीफ

भारत पाक मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर को लेकर जब गिल से सवाल पूछा गया तो उन्होने दिल जीतने वाली बात कही. गिल ने कहा कि हम सभी उन्हें फॉलो करते हैं. वो कितना अच्छा खेलते हैं, यह जानने के लिए उनके वीडियोज देखते हैं. गिल ने कहा है कि वो बाबर का बहुत सम्मान करते हैं. इसके बाद से ही ट्विटर पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस शुभमन गिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Live Streaming Free: इंडिया और पाकिस्तान का मैच फ्री में ऐसे देखें लाइव

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? मौसम का हाल जान लीजिए  

गिल की तारीफ में पाकिस्तानी फैंस ने पढ़े कसीदे

गिल की बाबर को लेकर की गई तारीफों को लेकर नाजिया  शेख नाम की एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने लिखा शुक्रिया गिल, आपने सच में पाकिस्तान का प्यार और सपोर्ट हासिल कर लिया है. एक अन्य यूजर ने भी गिल की तारीफ की लेकिन उन्होंने कहा कि कोहल फिर गिल से ज्यादा अच्छे हैं. पाकिस्तानी फैन  मोहम्मद नवाज ने लिखा कि ये बेहतरीन स्पोर्ट्समैनशिप है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.