IND vs PAK T20 World Cup: 16 अक्टूबर से शुरू होंगे विश्वकप के मुकाबले, जानें कहां देखें Live Streaming

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 08:06 PM IST

ICC T20 World Cup 2022 IND vs PAK

IND vs PAK T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को एक बार फिर से मैदान पर आमने-सामने होंगी.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. 2007 T20 विश्व कप की चैंपियन भारतीय टीम यहां अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ करेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में आमने-सामने होंगी. दिलचस्प बात ये है कि 2007 में जब पहला विश्व कप खेला गया था तो भारत  ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही खेला था. उससे पहले भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ निर्धारित था लेकिन बारिश के कारण वो मैच रद्द हो गया था. 

कहां खेला जाएगा Ind vs Pak मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दर्शकों के बैठने के लिहाज से ये स्टेडियम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 12 में सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. 

पाकिस्तान के कर्म का भारत को मिलेगा फल, रोमांचक हुई सुपर 4 की जंग

कब से शुरू होगा Ind vs Pak मुकाबला

दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से मैदान पर उतरेंगी. ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Ind vs Pak का लाइव मैच

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. विश्वकप के सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. जबकि भारत के मैच के अलावा नॉकआउट्स और फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे. 

2007 में भारत ने जीता था खिताब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला विश्वकप का खिताब जीता था. भारत ने फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी. पाकिस्तान ने उसके अगले ही संस्करण में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.