IND vs PAK Tickets: भारत पाकिस्तान मैच के लिए चाहिए टिकट? जानिए कैसे होगी बुकिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 08, 2023, 11:01 AM IST

India vs Pakistan

India vs Pakistan Tickets: भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए टिकट की बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी.

डीएनए हिंदी: मैच क्रिकेट का हो, आयोजन विश्व कप का हो और टीम भारत-पाकिस्तान की हो तो कौन स्टेडियम में मैच नहीं देखना चाहेगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी. क्रिकेट फैन्स को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. भारत पाकिस्तान मैच के रोमांच को देखते हुए ही यह मैच सबसे बड़े स्टेडियम में रखा गया है. इस मैच के लिए अगर आपको भी टिकट लेना है तो आपके लिए खुशखबरी है. बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि भारत पाकिस्तान मैच के टिकट कब, कहां और कैसे मिलेंगे.

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में बताया है, 'भारत पाकिस्तान मैच के लिए 14 हजार टिकट उपलब्ध हैं. आज से ये टिकट लाइव हो जाएंगे. अपना टिकट जल्द बुक करवा लीजिए.' इस ट्वीट के मुताबिक, टिकट की बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से यानी रविवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. भारत और पाकिस्तान का मैच होने की वजह से आशंका है कि कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बुक हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- क्या वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के प्रेसर को झेल पाएगी रोहित की सेना?

कैसे बुक कर सकते हैं टिकट?
अगर आपको स्टेडियम में जाकर टिकट बुक करना है तो आप ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आपको क्रिकेट विश्वकप 2023 की आधिकारिक वेबसाइट tickets.cricketworldcup.com पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर टीमों के हिसाब से टिकट की बुकिंग की जा सकती है. वहां से बुक माय शो के जरिए टिकट बुक की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- भारत के पहले वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फ्री में यहां देखें लाइव

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के मैच की वजह से टिकट बुकिंग में मारामारी हो सकती है. ऑनलाइन बुकिंग में भी ट्रेन के तत्काल टिकट जैसा हाल हो सकता है और बहुत सारे क्रिकेट फैन्स को निराशा हाथ लग सकती है. बता दें कि भारत विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.