डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्डकप 2026 के लिए जारी दूसरे राउंड के क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय टीम आज कतर का सामना करने के लिए तैयार है. अपने पिछले मुकाबले में कुवैत को 1-0 के रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद सुनील छेत्री की टीम के हौसले बुलंद हैं और वह कतर के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी. वर्ल्ड रैंकिंग और दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें को मेहमान टीम का पलड़ा भारी जरूर नजर आ रहा है लेकिन अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली भारतीय टीम को फैंस को भरपूर समर्थम मिलने वाला है ऐसे में टीम इंडिया से आज चमत्कारी जीत की उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को लगा एक और झटका, आईसीसी ने 2024 में होने वाले इस इवेंट की छीन ली मेजबानी
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच कब खेला जाएगा?
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच मंगलवार, 21 नवंबर, 2023 को खेला जाएगा.
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच कहां खेला जाएगा?
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच किस समय शुरू होगा?
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा.
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच टीवी पर कहां देखें?
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 1, स्पोर्ट्स 18 1 एचडी और स्पोर्ट्स 18 3 पर किया जाएगा.
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
India vs Qatar 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी.
फीफा वर्ल्डकप 2026 के क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम
गोलकीपर्स: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू और विशाल कैथ.
डिफेंडर्स: आकाश मिश्रा, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, राहुल भेके, रोशन सिंह नाओरेम, संदेश झिंगन और सुभाशीष बोस.
मिडफील्डर्स: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, लालेंगमाविया, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरेम, रोहित कुमार, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम और उदांता सिंह कुमाम.
फॉरवर्ड: ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल केपी और सुनील छेत्री
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.