डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में विजयरथ पर सवार टीम इंडिया का कारवां कोलकाता पहुंच गया है. जहां उनका सामना धमाकेदार प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीकी टीम से होगा. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में वे बिना किसी अतिरिक्त दबाव के खुलकर खेलेंगी और फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. साथ ही ईंडन गार्डंस में जो भी टीम मैदान मारेगी, वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. इससे पहले आइए जान लेतें हैं वर्ल्डकप में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड आंकड़े क्या हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के डबल स्टैंडर्ड पर भड़का अफगानी गेंदबाज, कही ऐसी बात, जिसपर अब होगा बड़ा बवाल
वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम भारी
वर्ल्डकप में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक पांच बार भिड़ी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका ने तीन मुकाबले जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया ने दो मैच अपने नाम किए हैं. भारतीय फैंस के लिए राहत की बात है कि दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में हुए आखिरी दो मुकाबलों में टीम इंडिया विजयी रही है. 2015 वर्ल्डकप में भारत ने अफ्रीकी टीम 130 रन से हराया था. इसके बाद 2019 वर्ल्डकप में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका पक्ष में
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे फॉर्मैट में हेड टू हेड की बात करें तो यहां भी साउथ अफ्रीकी टीम का दबदबा है. भारतीय टीम इसमें जरूर सुधार करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 90 वनडे खेले गए हैं. जिसमें से 50 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं तो वहीं भारत ने 37 मैचों में जीत हासिल की है. तीन मैच बनतीजा रहे हैं.
ये रही दोनों टीमों की स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएलराहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोट्जी, तबरेज शम्सी, रासी वान दर दुसें और लेजार्ड विलियम्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.