India vs South Africa: तीसरा टी20 लाइव देखने के लिए खरीदना चाहते हैं टिकट, सारी डिटेल यहां जान लें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 03, 2022, 03:23 PM IST

ind vs sa 3rd t20 ticket price

Ind Vs SA 3rd t20 Ticket Price: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 सीरीज (Ind Vs SA T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है फिर भी इंदौर के लोगों में स्टेडियम में मैच देखने का जोश कम नहीं है. फैंस टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करते देखना चाहते हैं और इसलिए लगभग सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. आखिरी वक्त में अगर आप मैच देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो कीमतों से लेकर बुक करने के तरीके से जुड़ी सारी डिटेल यहां है.  

Ind Vs SA 3rd T20 Ticket Price
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं. होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच में30,000 दर्शक लाइव मैच का लुत्फ लेंगे. मध्य प्रदेश के रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर की तुलना में यह स्टेडियम छोटा है. हालांकि टिकट लगभग सभी बिक चुके हैं और लोगों के बीच मैच देखने को लेकर उत्सुकता चरम पर है. कीमतों की बात की जाए तो 524 रुपये से शुरू होकर 5,904 रुपये  तक में टिकट मिल रहे हैं. 

टिकटों की खरीदारी ऑनलाइन बीसीसीआई की वेबसाइट या Paytm और BookMyShow app पर जाकर भी कर सकते हैं. काउंटर पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं लेकिन काउंटर से टिकट वेटिंग लिस्ट और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद होगा. तीनों वनडे मैच के लिए भी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू है. अलग-अलग स्टेडियम के अनुसार टिकटों की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: इंदौर की पिच पर चलता है टीम इंडिया का राज, देखें आंकड़े

स्टैंड टाइप और टिकटों की कीमत इस तरह है
ईस्ट स्टैंड (लोअर):524
वेस्ट स्टैंड लोअर: 701
ईस्ट स्टैंड लोअर: 800
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर:861
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम: 923
वेस्ट स्टैंड सेकेंड फ्लोर: 959
वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर: 1046
वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम: 1107

साउथ पवेलियन    
थर्ड फ्लोर: 4305
लोअर: 4920
सेकंड फ्लोर: 5535
फर्स्ट फ्लोर: 5904

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल पहुंचे राजस्थान, वीडियो में देखें ट्रेडिशनल कुर्ते में कैसे जमाया गरबे का रंग  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.