डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से पर्थ के मैदान पर उतरेगी. पहली बार पर्थ के इस स्टेडियम में भारतीय टीम कोई टी20 मुकाबला खेलेगी. 2018 में इस स्टेडियम के इनॉग्रेशन के बाद से भारतीय टीम ने यहां न वनडे मैच खेला है और न कोई टी20 मुकाबला खेला है. पर्थ की पिच तेज उछाल के लिए जानी जाती है और जिस टीम की गेंदबाजी लाइन-अप में तेज गेंदबाजों की भरमार हो, वह टीम यहां भारी नजर आती है. इस वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया है. भारत ने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी तो दूसरे मुकाबले में उन्होंने नीदरलैंड्स को धूल चटाई.
कहर बरपाने के लिए तैयार हैं ये अफ्रीकी गेंदबाज, बढ़ सकती हैं टीम इंडिया की मुश्किलें
भारतीय टीम चार अंक के साथ ग्रुप में सबसे आगे है तो साउथ अफ्रीका के दो मैचों के बाद तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. ग्रुप 2 में भारतीय टीम को कुल 5 मुकाबले खेलने हैं और 4 जीत से सेमीफाइनल की टिकट कंफर्म हो जाएगी. वर्ल्ड कप में भारतीय सालामी जोड़ी ने अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. एनरिक नोर्किया ने बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाई थी और चार विकेट झटक कर अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग की थी.
किसकी मदद करेगी पर्थ की पिच?
नोर्किया के अलावा टीम में डेनियल प्रिटोरियस हैं अगर वो भारत के खिलाफ खेलते हैं तो टीम इंडिया को और सावधान रहने की जरूरत हैं.कगिसो रबाडा और वेन पार्नेल भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ खेल चुके हैं और आईपीएल भी खेलते हैं ऐसे में वो ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं. पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. पाकिस्तान को इसी मैदान पर जिम्बाब्वे ने मात दी थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में ही 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.
रविवार को कैसा रहेगा पर्थ के मौसम का मिजाज?
आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. 8 से 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा. ऐसे में बारिश की खलल फैंस को निराश कर सकती है. अगर मैच ड्रॉ हुआ तो दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.