IND vs SA T20 Weather update: मौसम तय करेगा हार-जीत, ग्रीनफील्ड पर मंडरा रहा है बादलों का खतरा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 05:52 PM IST

IND vs SA t20 Thiruvananthapuram weather report

Thiruvananthapuram Weather Report: आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा.

डीएनए हिंदी: बुधवार को तिरुअनंतपुरम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शाम 7 बजे से मैदान पर उतरेंगी. भारतीय टीम (Team India) ने हाल में विश्व चैंपियन (World Champion) ऑस्ट्रेलिया को तीम मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी. इस सीरीज के सभी मुकाबलों में टॉस ने अहम भुमिका निभाई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) की पिच पर भी टॉस का अहम  रोल होने वाला है. मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा जिसके लिए 6.30 बजे टॉस किया जाएगा. 

अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार मैच जीतने वाली टेम्बा बावुमा की अफ्रिकी टीम भारतीय टीम को जोरदार टक्कर दे सकती है. वेन पार्नेल और एनरिक नोर्खिया भारतीय बल्लेबाजों के सामने काफी गेंदबाजी कर चुके हैं और तिरुअनंतपुरम में वो इसका फायदा उठा सकते हैं. बल्लेबाजी में क्विंटन डीकॉक और डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज घमासान, जानें फ्री में कैसे देखें पहला टी20  

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक दो टी20 मुकाबले खेले गए हैं.  इस मैदान पर पहला टी20 भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसमें बारिश की वजह से सिर्फ 8 ओवर का ही मैच हो सका था. बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल रहेंगे और सुबह और दिन में बारिश भी हो सकती है. हालांकि अच्छी बात यह है कि शाम को खेल के समय बारिश का की संभावना नहीं है. पूरी उम्मीद है कि आज का मैच 20 ओवर का होग. तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और शाम को मैच शुरू होने के दौरान 24 डिग्री तक रह सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव. 

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडि, एनरिच नोर्खिया, वेन पारनेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसोयू, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टान स्टब्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND VS SA ind vs sa t20 rohit sharma virat kohli live streaming Weather Report