IND vs SL 1st ODI: Rohit Sharma के साथ कौन करेगा ओपनिंग और कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें सभी डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 06:53 AM IST

india vs sri lanka 1st odi predicted playing 11 for team india rohit sharma open with shubman gill virat kohli

India vs Sri Lanka 1st ODI: गुवाहाटी में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: टी20 सीरीज (IND vs SL T20I Series 2023) में फतह हासिल करने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series 2023) की शुरुआत करने के लिए तैयार है. पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगुठे की चोट से पूरी तरह से ऊबर कर वापसी के लिए तैयार है लेकिन सवाल ये है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के टीम से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. आपको बता दें कि ये मुकाबला भारतीय समयामुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के पल-पल की अपडेट्स और इससे जुड़ी खबरों को आप डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं. 

Ind Vs SL: भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैच का लुत्फ लें बिल्कुल फ्री में, सेव कर लें यह डिटेल  

गिल करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग

वनडे सीरीज से शिखर धवन की छुट्टी कर दी गई है लेकिन ईशान किशन, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज टीम में शामिल हो जो भारत के लिए वनडे में ओपनिंग कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को यहां पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ सकता है. रोहित शर्मा ने खुद इस बात को साफ कर दिया है कि वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे. इसका मतलब ये है कि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में खेलेंगे. खराब प्रदर्शन के बाद राहुल से उपकप्तानी भी छिन चुकी है. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन , अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,  मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.