डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज (Ind Vs SL Series) का पहला मैच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज से पहले टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मीडिया से खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया 2022 वर्ल्ड कप नहीं जत पाई है लेकिन हमारा लक्ष्य विश्व विजेता बनना है. उन्होंने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर भी कहा कि हमें उनकी कमी खलेगी. उम्मीद है कि यह जुझारू खिलाड़ी जल्द स्वस्थ होकर टीम के साथ जुड़ेगा.
Hatdik Pandya ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए सभी सवालों के जवाब
हार्दिक पंड्या ने मीडिया के सामने स्प्ष्ट कर दिया कि टीम इंडिया का पूरा फोकस वर्ल्ड कप जीतने पर है. उन्होंने पिछले साल के प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ने की बात करते हुए कहा, 'देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हमारा अंतिम लक्ष्य है. हम 2022 में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए और इसका सबको दुख है. इस साल हम कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं और बड़ी और शानदार जीत दर्ज करने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर भी कहा कि वह मेहनत कर रहे हैं. हार्दिक ने टेस्ट टीम में वापसी के सवाल को टाल दिया और कहा कि वह फिलहाल सीरीज और छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में टी20 मैचों में फिसड्डी साबित हुई है श्रीलंका, आंकड़ों में दिखती है टीम इंडिया की धमक
Rishabh Pant के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
ऋषभ पंत पर पूछे सवाल के जवाव में उन्होंने कहा कि पूरे देश की दुआएं इस खिलाड़ी के साथ हैं. पंड्या ने कहा, 'जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ऋषभ एक फाइटर हैं. उनका टीम में नहीं होना बहुत बड़ी कमी है लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हमारी दुआएं और प्यार पंत के साथ हैं. मुझे नहीं पूरे देश को उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे और फिर से खेलेंगे. फिलहाल हम सबको उनके लिए दुआ करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या नहीं यह युवा खिलाड़ी है संगकारा की नजर में मैच विनर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.