डीएनए हिंदी: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल यानी खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इसके पहले टीम इंडिया के विजय रथ को सुपर फोर के एक औपचारिक मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही एशिया कप में रोहित शर्मा के बतौर कप्तान एशिया कप का मैच न हारने का रिकॉर्ड टूट गया है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में बड़ा झटका अक्षर पटेल के चोटिल होने से भी लगा है. इसके चलते टीम इंडिया द्वारा कोलंबो से वॉशिंगटन सुंदर को बुलावा भेजा गया है, जिन्हें फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका भी मिल सकता है.
17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर का चोटिल होना बड़ा झटका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल चोटिल होकर फाइनल खेलने की रेस से बाहर हो चुके हैं. अक्षर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. वह मैच के दौरान काफी जूझते हुए दिखे थे. अक्षर के हाथ के अलावा उनके बाएं जांघ में भी परेशानी दिखी थी. अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली थी, हालांकि भारत बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं जीत सका था.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रैंप्स के चलते अक्षर को हुई थी दिक्कत
अक्षर पटेल के पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर को दर्द में कराहते देखा गया है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर के रिप्लेसमेंट में वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया गया है. मैच के दौरान अक्षर को पहले एक हाथ में चोट लगी थी. इसके लिए वह फीजियो को कॉल कर ही रहे थे कि बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो उनके दूसरी हाथ में जा लगा था. इसके बाद फीजियो ने उनके बाएं हाथ में कलाई के पास पट्टी बांधी थी.
यह भी पढ़ें- PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह
दर्द में बैटिंग करते दिखे थे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल पट्टी के साथ बैटिंग करते रहे. आखिरी ओवर से पहले एक बार फिर फीजियो मैदान में आए और अक्षर की जांघ में पट्टी बांधी. ऐसे में वह फाइनल के लिए अनफिट दिख रहे थे, जिसके चलते वॉशिंगटन सुंदर को कोलंबो से बुलावा आया है. बता दें कि टीम इंडिया को सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका में चुनौती मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हल्के में लेने के मूड में नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.