IND vs SL ODI Pitch Report: कोलंबो में आज भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका, बैटिंग पिच पर रोहित-कोहली लाएंगे तूफान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 12, 2023, 12:40 PM IST

India vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को भारतीय टीम अपना दूसरा सुपर फोर का मुकाबला खेलेगी.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर का अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी के लिए शनाका की टीम को फाइनल की जंग में पहुंचने के लिए हराना ही होगा. बता दें कि टीम इंडिया के टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक के बल्लेबाज इस समय पूरे फॉर्म में हैं. ऐसे में कोलंबो की पिच पर मंगलवार को  रनों का एक बड़ा तूफान भी आ सकता है. 

भारतीय टीम का रिकॉर्ड कोलंबो में बेहतरीन रहा है. कोलंबो की पिच बैटिंग के लिए जानी जाती है. इसके बावजूद इस पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के चलते पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तीखी आलोचना की गई थी. ऐसे में अगर टीम इंडिया इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बार फिर श्रीलंका को एक बड़ा टारगेट मिलने की संभावनाएं काफी ज्यादा होंगी. 

यह भी पढ़ें- फिर भारत की ओर से बोले शोएब अख्तर, पाकिस्तान के लिए कही ऐसी चुभने वाली बात

कैसा है कोलंबो का रिकॉर्ड

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अब तक टोटल करीब 156 मैच खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 85 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 61 बार जीती है. मैदान पर फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 232 रन औऱ सेकेंड इनिंग में यही स्कोर 192 रन है. इस मैदान पर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन बने कप्तान
 
सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो वह 292 रनों का है, जबकि सबसे छोटा डिफेंड करने वाला टोटल 170 रन रहा है. ऐसे में यह पिच कभी-कभी बल्लेबाजों को धोखा भी दे सकती हैं. बेहतरीन गेंदबाजी ब्रिगेड के सामने पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन बने कप्तान

बल्लेबाजों को मिलती है मदद 

आम तौर पर कोलंबो की यही पिच बैटिंग के लिए जानी जाती है. इसके चलते ही टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती रही हैं. पिच के मिजाज की बात करें तो यहां शुरू में बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा, वहीं 15 ओवर के बाद इस सपाट विकेट पर बल्लेबाज बिंदास रन बनाकर बड़ी पारी खेल सकते हैं. इसके अलावा दूसरी पारी में यही पिच गेंदबाजों और खास तौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार भी साबित होती है. 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? मौसम का हाल जान लीजिए  

भारत श्रीलंका के स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

India vs Sri Lanka asia cup Asia Cup 2023 ind vs sl rohit sharma virat kohli