IND vs SL T20 Tickets online: 800 रुपए में मिल रही है टिकट, ऐसे फटाफट करें बुक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 04, 2023, 02:22 PM IST

How to India vs Sri Lanka 2nd T20 Ticket Online

India vs Sri Lanka 2nd T20 मैच की टिकट अब आपको घर बैठे मिल सकती है. यहां पढ़ें ऑनलाइन टिकट बुक कराने का पूरा प्रोसेस.

डीएनए हिंदीं: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है और अब वो दूसरे टी20 के लिए पूरी तरह तैयार है. ये मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि एक और हार उसका सीरीज जीतने का सपना तोड़ देगी. तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाना है. फैंस मैच देखने के लिए बेकरार हैं और इसी के चलते वो किसी भी तरह टिकट हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. 

कहां और केसे मिलेगी Ind vs SL T20 Match Ticket

अगर आपसे वानखेड़े में हुई टक्कर मिस हो गई है तो आप पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम पर ये कसर पूरी कर सकते हैं. मैच देखने के लिए टिकट खरीदनी है तो इसके लिए आपको Paytm Insider और BookMyShow पर जाना होगा.

Ind Vs SL: पुणे में सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, लाइव मैच देखने के लिए आपको करना है ऐसा  

बीसीसीआई ने क्रिकेट की बिकरी चार हफ्ते पहले ही शुरू कर दी थी, जिस कारण ऑनलाइन टिकट की सेल में भारी डिमांड देखने को मिली. दूसरे टी20 मैच के लिए 800 रुपए से 3,500 रुपए तक में टिकट अवलेबल है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसे बुक करा सकते हैं.

कैसे बुक कराएं टिकट

- Paytm Insider या BookMyShow ऐप में स्पोर्ट्स/क्रिकेट कैटेगिरी चुनें. 
- इसके बाद सीरीज के सभी मैचों की लिस्ट आएगी. 
- फिर जिस मैच की टिकट खरीदनी है उसे सेलेक्ट करें. 
- इसके बाद बुक टिकट का विकल्प दिखेगा जिसे ओके करने के बाद आपको अलग-अलग टिकट कैटेगरी के हिसाब से कीमत दिखाई देगी.
- अपनी पसंद की सीट सेलेक्ट करें और फिर पेमेंट करें. इसके बाद बुक की गई टिकट आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर आ जाएगी. 
- स्टेडियम में आपको इस टिकट की कॉपी अपने आईडी प्रूफ के साथ दिखानी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sl ind vs sl t20