IND vs SL T20 Pitch Report: वानखेड़े पर होगी चौके-छक्कों की बारिश, कैसे टीम इंडिया के हाथ लगेगी जीत?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 03, 2023, 02:43 PM IST

india vs sri lanka t20 pitch report ind vs sl wankhede stadium pitch analysis hardik pandya sanju samson

IND vs SL Wankhede Pitch Report: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद मानी जाती है लेकिन स्पिनर्स भी अपनी फिरकी से कमाल कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) की पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े (Wankhede Pitch Report) स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई थीं, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया था और भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही तो श्रीलंका का ग्रुप स्टेज में ही सफर समाप्त हो गया था. अब दोनों टीमें द्वीपक्षीय सीरीज के लिए आमने सामने हैं और पहला मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच और किस टीम के लिए होगी मददगार? 

ये कुत्ता करेगा FIFA World Cup 2022 के पदक की रक्षा, कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा

वानखेड़े पर अक्सर बड़े स्कोर वाले मैच देखे जाते हैं. इसी मैदान पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 240 रन ठोक दिए थे. इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 137 रन का है, जो श्रीलंका ने ही भारत के खिलाफ बनाया था. इस पिच पर 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर यहां 195 का है और 200 का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है. इस पिच पर रन चेज करना आसान हो जाता है और दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी भी थोड़ी मुश्किल हो जाती है. 

स्विंग गेंदबाजों को भी मिलेगा फायदा

वानखेड़े की पिच वैसे तो बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन स्विंग गेंदबाज इस पर कहर बरपा सकते हैं. शुरुआती समय में यहां की पिच स्विंगर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बन जाती है और फिर लंबे लंबे शॉट देखने को मिलते हैं. दोनों टीमों के पास स्विंग और बेहतरीन स्पिन गेंदबाद है. ऐसे में शाम को वानखेड़े की पिच पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

सूर्या और ईशान का होमग्राउंड है वानखेड़े

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस टी20 मुकाबले को लगभग 32 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद उठा सकते हैं. छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर कई बड़े शॉट देखे जा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का ये होम ग्राउंड तो है ही साथ ही हार्दिक पंड्या ने भी इस मैदान पर कई मुकाबले मुंबई के लिए खेले हैं. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी रहने वाला है. श्रीलंका और भारत के बीच इसी मैदान पर ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था. 2011 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs sl Hardik Pandya suryakumar yadav PITCH REPORT