IND vs SL 1st T20: इस भारतीय बॉलर के नाम से भी खौफ खाते हैं श्रीलंका के बल्लेबाज, पहले टी20 में कहर बरपाने को तैयार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 03, 2023, 10:43 AM IST

Ind vs SL 1st T20 Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal Vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को है. श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड शानदार है

डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज (India Vs Sri Lanka) मंगलवार से शुरू हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें नए साल में नई शुरुआत के लिए तैयार हैं. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के खिलाफ जरूर कोई रणनीति तैयार की होगी. टीम इंडिया के स्टार बॉलर का श्रीलंकाई टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं 

श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है चहल का जादू 
पहले टी20 में युजवेंद्र चहल के प्लेइंग 11 में होने की संभावना काफी ज्यादा है. उनका श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड भी बहुत शानदार रहा है. उन्होंने अब तक इस एशियाई टीम के खिलाफ खेले 10 टी20 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका 15.65 औसत रहा है. इस स्पिनर के लिए यह कमबैक मैच है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वह टीम में नहीं थे. नए साल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए वह भी बेचैन होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मंगलवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने मैच से पहले भरी हुंकार, श्रीलंका को चेताया तो दोस्त पंत को बताया फाइटर 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें: BCCI ने करा दी IPL 2023 से कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी, जानें क्या है पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs sl series ind vs sl India vs Sri Lanka yuzvendra chahal latest cricket news