'ये IPL नहीं न्यूयॉर्क की पिच...' संजय मांजरेकर ने स्ट्राइक-रेट को लेकर Virat Kohli पर साधा निशाना

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 12, 2024, 04:46 PM IST

विराट कोहली 

IND vs USA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मंजरेकर ने विराट कोहली के स्ट्राइक-रेट को लेकर निशाना साधा है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर निसाशा साधा है. विराट कोहली आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. हालांकि वर्ल्ड कप में वो रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर रहे हैं. आईपीएल 2024 में विराट ने ओपनिंग करते हुए काफी लाजवाब प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हुआ है. लेकिन आइए जानते हैं कि संजय मांजरेकर ने क्या कहा है. 

संजय मांजरेकर ने किंग कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कहा, "न्यूयॉर्क में जिस तरह की पिच हैं, वहां आक्रमक खेलने की जरूरत नहीं है. जबकि आपके अनुभव और पुराने तरीके की जरूरत है. आईपीएल में सभी बल्लेबाजों ने 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, लेकिन आपने 150 के स्ट्राइक रेट से की. वहीं यूयॉर्क में आपको स्लो खेलने की जरूरत है. विराट उसी आक्रामक मानसिकता में हो सकते हैं, जो हमने आईपीएल 2024 में देखा था. हालांकि न्यूयॉर्क की पिच आईपीएल की तरह नहीं है और ये मुश्किल पिच है."

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, "विराट कोहली के स्ट्राइक-रेट को लेकर पिछले एक दो सालों से काफी चर्चा हुई है. लेकिन उन्होंने इस आईपीएल में सब कुछ बदल दिया था. विराट के अलावा ज्यादातर बल्लेबाजों  का स्ट्राइक-रेट काफी अच्छा था, जो एक अलग बात है. विराट टी20 वर्ल्ड कप में आईपीएल वाली मानसिकता के साथ आए हैं. लेकिन इन मुश्किल पिचों पर हमें पुराना वाला विराट चाहिए, जो काफी बेहतर होगा."

वर्ल्ड कप में किया ऐसा प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले हैं, जिसनें टीम को जीत मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ही ओपनिंग करवाई. लेकिन विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 1 रन बना सके थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 गेंदों में 4 रन बनाए. विराट ने बतौर ओपनर आईपीएल 2024 में काफी विस्फोटक बैटिंग की थी. लेकिन वर्ल्ड कप में अब तक ऐसा नहीं हो सका है. अब टीम को अपना तीसरा मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलना है. 


यह भी पढ़ें- ये 3 एसोसिएट टीमें T20 World Cup 2024 में करेंगी 'खेला', सुपर 8 की दौड़ काफी दिलचस्प


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.