IND vs WI: युवा टीम को लेकर कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा उन्हें अच्छा लगता है जब...

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jul 22, 2022, 06:48 PM IST

शिखर धवन

IND vs WI: पहले वनडे मुक़ाबले से पहले Shikhar Dhawan ने युवा टीम को अपने अनुभव शेयर करने की बात कही.

डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला अब से कुछ ही देर बाद पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. Team India के मुख्य खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ज्यादातर युवाओं को मौका मिला है. इसको लेकर कप्तान Shikhar Dhawan ने मैच से पहले कहा कि वो हमेशा युवाओं के साथ काम करने में अच्छा महसूस करते हैं. उन्हें अपना अनुभव खिलाडियों के साथ साझा करना अच्छा लगता है.

युवाओं के साथ काम करने में आता है मज़ा

उन्होंने BCCI टीवी के साथ बात करते हुए कहा, मैं बहुत उत्सुक हूं, जब भी मुझे युवाओं के साथ काम करने का मौका मिलता है, मुझे अपना अनुभव उनके साथ साझा करने में मजा आता है. सबकी अपनी मेंटल स्ट्रेंथ और ट्रेनिंग होती है लेकिन उसको कैसे आगे ले जाना है, कैसे बेहतर बनाना है और कैसे अनुभव को अपने गेम को बेहतर करते हैं, ये सब साझा करना मुझे अच्छा लगता है.

IND vs WI: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुक़ाबला और कहां देख सकते हैं Live

भारत को पहले मुक़ाबले से पहले दो बड़े झटके लगे. पहले चोट की वजह टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद रविंद्र जडेजा चोट की वजह से पूरे वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए. दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन एक दूसरे से एक दम अलग है. जहां भारत ने विश्व चैंपियंस के खिलाफ जीत हासिल की है, तो वेस्टइंडीज़ को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

पहले वनडे मुक़ाबला के लिए भारत प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर