डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाद दीपक चाहर को प्लेइंग XI में मौका मिला. इस मौके का फायदा उठाते हुए चाहर ने अपने पहले स्पेल में तीन मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. चाहर ने 31 के स्कोर पर तीनों बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने इस मैच में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई.
दीपक चाहर को फरवरी में हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में खेलने का मौका मिला है. चाहर की गेंदबाजी देख फैंस ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया. किसी यीजर ने लिखा, 'आते ही काम शुरू', तो किसी ने एशिया कप की टीम में लेने की बात कही. चाहर ने भारत के लिए 20 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं.
9 वनडे मुकाबले खेलने वाले चाहर ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है और अब जब वो फिट हो गए हैं, तो टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वो अपनी जगह का कर रहे हैं. चाहर ने हरारे में शुरू से ही जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को परेशान किया. आइए देखते हैं कि किसी यूजर ने क्या कहा.