डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Vemra) अपने विस्फोटक क्रिकेट के लिए जानी जाती हैं. भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शेफाली ने भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है. उन्होंने इस दौरान बड़े बड़े छक्के भी लगाए हैं लेकिन उनको लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शॉट्स का कोई सानी नहीं. सलामी बल्लेबाज को उनके खिलाफ खेलने से लगता है जैसे वह किसी पुरुष टीम का सामना कर रही है. शेफाली ने 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था.
चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली का दिल जीतने वाला रिएक्शन, देखें Video
शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर महिला क्रिकेट की सबसे आक्रामक सलामी जोड़ियों में से एक बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में असफल रहने के बाद शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 41 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले कहा,‘‘ मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. ऐसा लगता है कि हम मेंस टीम के खिलाफ ही खेल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ जब मैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) चौका जड़ती हूं तो मेरा मनोबल बढ़ता है और मुझे लगता है कि मैंने एक खिलाड़ी के रूप में सुधार किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की बेस्ट टीम है.’’
'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन करने की जरूरत'
शेफाली ने आगे कहा, ‘‘जब मैं इंग्लैंड या किसी अन्य टीम के खिलाफ चौके लगाती हूं तो मुझे इतनी खुशी नहीं मिलती.’’ इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती हूं तो ऐसा लगता है जैसे पुरुष टीम का सामना कर रही हूं क्योंकि उनका खेल ही इस तरह का है. अगर उनको आपकी छोटी सी गलती का भी पता चलता है तो वे उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. इसलिए हमें उनके खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.