डीएनए हिंदी: इंग्लैंड में चल रहे टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज (Ind (w) Vs WI (W)) को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों की पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज टीम चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी.
मंधाना और हरमनप्रीत के दम पर जीती टीम इंडिया
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट महज 52 रन पर गिर गए थे. इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने पारी को संभाला और भारत के लिए सम्मानजनक लक्ष्य तय किया. इससे पहले वाला मैच कप्तान हरमनप्रीत तबीयत खराब होने की वजह से नहीं खेल पाई थीं.
हरमनप्रीत ने 35 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाए. दोनों ने विकेटों के बीच में भी रन चुराए और बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया. मंधाना ने 51 गेंद में 74 रन बनाये। दोनों ने करीब 12 ओवर क्रीज पर डटे रहकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: 'Shubman Gill हिट हैं सबसे फिट हैं', शतक के साथ बाबर आजम की नाक में किया दम, जानें कैसे
भारतीय टीम ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाई
भारतीय टीम ने मुकाबला भले ही जीत लिया हो लेकिन विकेट निकालने के लिहाज से गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहीं. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी की और हरमनप्रीत कौर की टीम सिर्फ 4 ही विकेट निकाल पाई. सलामी बल्लेबाज ब्रिटनी कूपर पहली ही गेंद पर आउट हो गईं थीं और 25 रन पर ही टीम ने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद भारतीय टीम दबाव बनाने में नाकाम रही और ज्यादा विकेट नहीं निकाल सकी. हालांकि 20 ओवर खेलने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम जीत नहीं पाई.
यह भी पढ़ें: रोहित ने जड़ा शतक पर दिल जीत गए कोहली, कप्तान के आउट होने पर दिया ऐसा रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.