डीएनए हिंदी: रविवार को कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम का यह कुल आंठवां एशिया कप का खिताब है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और 6 विकेट अपने नाम कर लिया. 51 रन के लक्ष्य को भारत ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. एशिया कप 2023 के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सिर्फ एक हार मिली. उन्हें सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में भारत से मैच छीन लिया था. उस मैच में भारत के पहले 5 पसंदीदा खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे.
सिराज के सामने ढेर हो गई श्रीलंका
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टॉस के बाद कोलंबो में बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और भारत को तीसरी ही गेंद पर सफलता दिला दी. उन्होंने कुसल परेरा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. मैच के दूसरे ओवर में सिराज ने अपनी धार दिखाई और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि उन्हें इस ओवर में कोई सफलता नहीं मिली. अपने दूसरे ओवर में सिराज ने जो किया वो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को आउट किया फिर सदीरा समरविक्रमा को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने एक गेंद के बाद फिर से दो विकेट हासिल किए और इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंका, 7 रन देकर चटकाए 6 विकेट
वह एक ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज बन गए. वह इसके बाद भी कहर बरपाते रहे और दो विकेट और हासिल किया. उन्होंने मैच में 7 ओवर फेंके और 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. एक समय वह सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल कर चुके थे. वह एशिया कप के फाइनल में 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पंड्या को थमाई और उन्होंने आखिरी तीन विकेट जल्दी जल्दी लेकर श्रीलंका को 50 के स्कोर पर समेट दिया.
10 विकेट से जीता भारत
51 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत की और 6.1 ओवर में ही 51 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत की ये 7वीं खिताबी जीत है. भारत ने अब तक 8 एशिया कप का खिताब जीता है, जिसमें 7 वनडे फॉर्मेट और 1 टी20 फॉर्मेट शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.