IND vs SL: गेंद डालने के बाद बाउंड्री की तरफ दौड़ पड़े मोहम्मद सिराज, रवि शास्त्री को बताई असली वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 17, 2023, 08:19 PM IST

india won asia cup 2023 title mohammad siraj won potm and reveals reason behind running toward boundry line

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज पूरे मैच के दौरान छाए रहे. पहले उन्होंने 6 विकेट हासिल किए फिर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की राशि ग्राउंड्समैन को दे दी.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब जीता. उन्होंने इस मैच में शानदार शुरुआत की और श्रीलंका को 50 के स्कोर पर ही ढर कर दिया. इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. इस मैच में 6 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज को मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद सिराज ने अवॉर्ड की कैश प्राइज श्रीलंका क्रिकेट के ग्रउंड्समैन को दे दी. आपको बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने काफी मेहनत की है.  

ये भी पढ़ें: रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को बुरी तरह धोया

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने इस ड्रीम प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को भी दिया. श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा,‘‘ जितना नसीब में होता है वही मिलता है. आज मेरा नसीब था.’’ उन्होंने विशेषकर श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में यह बात कही जब उन्होंने शुरू में चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन वह पांचवा विकेट नहीं ले पाए थे. श्रीलंका की टीम तब 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन पर आउट हो गई थी. सिराज ने कहा,‘‘ पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था. मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था.’’ 

आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए

सिराज ने मैच के बाद रवि शास्त्रि से बात करते हुए कहा, ‘‘आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली.’’ सिराज ने कहा,‘‘ लेकिन आज गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए. इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया.’’ उन्होंने कहा,‘‘ अगर इस तरह की पिच पर आप विकेट लेने की कोशिश करते हो तो आपको सफलता मिलेगी. यह सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने से जुड़ा है. मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.’’ 

रवि शास्त्री ने सिराज से उस घटना के बारे में पूछा जब वह गेंदबाजी करने के बाद बाउंड्री लाइन की ओर भागते चले गए थे. शुरुआती मैच में सिराज को श्रीलंकाई गेंदबाज ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया और इस गेंद को रोकने के लिए सिराज बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए. इसके बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई. सिराज से जब इस बारे में रवि ने पूछा तो उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, बाउंड्री बचाउंगा तो अच्छा रहेगा और टीम के लिए दो रन बचा पाउंगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

India Won Asia Cup 2023 Asia Cup 2023 ind vs sl Mohammad Siraj rohit sharma kuldeep yadav