Asian Games 2023: फाइनल मैच रद्द होने पर भारत को क्यों मिला गोल्ड? जानें वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 04:16 PM IST

Indian mens Cricket Team won Gold in Asian Games

IND vs AFG Final: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-अफगानिस्तान का फाइनल, उच्च वरीयता की वजह से भारत को मिला गोल्ड

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गया है. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार में ही गोल्ड जीत लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ (INDvsAFG) फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारतीय टीम को उच्च वरीयता होने के कारण गोल्ड दिया गया है. जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने भी एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था.

यह भी पढ़ें: भारी ड्रामे के बीच भारतीय कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में ईरान को हराया

भारत को क्यों दिया गया गोल्ड?

एशियन गेम्स 2023 में नियम था कि अगर कोई क्रिकेट मैच मौसम की वजह से पूरा नहीं हो पाता है, तो उच्च वरीयता वाली टीम को बेनिफिट मिलेगा. इसी वजह से जब फाइनल मुकाबला रद्द हुआ, तो भारत को उच्च वरीय टीम होने के कारण गोल्ड दिया गया. वरीयता तय करने का आधार  आईसीसी रैंकिंग था. टीम इंडिया आसीसी रैंकिंग में नंबर-1 है, वहीं अफगानिस्तान की टीम दसवें नंबर पर है.

मैच में क्या-क्या हुआ?

भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि बारिश की वजह से इसमें भी देरी हुई. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिए. दूसरे ओवर में शिवम दुबे ने जुबैद अकबरी को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. फिर अगले ही ओवर में अर्शदीप ने मोहम्मद शहजाद को विकेट के पीछे लपकवा दिया. 9 रन के स्कोर तक अफगानिस्तान के दोनों ओपनर पवेलियन में थे.

रवि बिश्नोई और विकेटकीपर जितेश शर्मा की जुगलबंदी ने तुरंत ही भारत को एक और सफलता दिला दी. उन्होंने नूर अली को रन आउट कर दिया. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते हुए भारत ने अफगानिस्तान की आधी टीम 53 रन तक पवेलियन भेज दिया था. हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहीदुल्लाह टिके हुए थे. वह अपनी 49 रन की पारी से अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा रहे थे तब तक बारिश ने खलल डाला और अंतत: मैच रद्द हो गया. भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.