India's Worst Fielder: ये हैं भारतीय टीम के सबसे खराब फील्डर, देखें पिछले एक साल के इनके कारनामे

विवेक कुमार सिंह | Updated:Oct 09, 2022, 07:54 PM IST

Indian Catch Drop

Indian Team Fielding Record; पिछले एक साल में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने टी20 मुकाबले में एक भी कैच नहीं छोड़ा है. देखिए फील्डिंग आंकड़े.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम का फील्डिंग (India Worst Fielder) में हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. अगस्त- सितंबर महीने में खेले गए एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े. पाकिस्तान के खिलाफ आसिफ अली (Asif Ali) का कैच अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने छोड़ा था, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को मैच जिता दिया था. उस मैच के बाद अर्शदीप सिंह की काफी आलोचना हुई थी. हालांकि उसके बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कई कैच छूटे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज हो या दक्षिण अफ्रीका की. विश्वकप 2021 के बाद से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर लगभग 25 से अधिक कैच छोड़े हैं. 

धोनी के फॉर्मूले से हारेगा पाकिस्तान, अफरीदी ने अपनी ही टीम को हराने का दिया मंत्र

किसने पकड़े कितने कैच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जिन्हें फैंस द्वारा टीम का सबसे अनफिट खिलाड़ी बताया जाता है, वही कैच लपकने के मामले में औरों से काफी बेहतर हैं.. आपको बता दें कि रोहित शर्मा कैच पकड़ने के मामले में सबसे बेहतर रहे हैं. उन्होंने पिछले एक साल में कोई कैच नहीं छोड़ा है. तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 14 कैच लपके हैं. रोहित ने 13 में से 13 कैच लपके हैं. कैच न छोड़ने के मामले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविचंद्रन अश्विन भी उस सूची में शामिल हैं. पंड्या ने 4 कैच पकड़े हैं तो अश्विन के पास दो मौके आए हैं और दोनों बार उन्होंने मौका जाने नहीं दिया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले एक साल में सिर्फ एक कैच छोड़ा है और 14 कैच लपके हैं. 

फिल्डिंग में ये हैं सबसे खराब

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले एक साल में 2 कैच लपके हैं जबकि चार कैच छोड़ दिया है. अक्षर पटेल भी मैदान में ज्यादा अच्छे नहीं हैं और 10 में से 6 कैच ड्रॉप कर दिया है. उपकप्तान केएल राहुल ने 6 में से 3 कैच पकड़े हैं और तीन छोड़ दिए हैं. दिनेश कार्तिक का हाल विकेट के पीछे ज्यादा अच्छा नहीं है. उन्होंने 12 में से 5 बार कैच छोड़ा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 6 कैच पकड़े हैं तो 2 बार मौका गंवा दिया है. दीपक हुड्डा ने इस दौरान 9 कैच लपके हैं और सिर्फ एक बार कैच छोड़ा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Best Indian Fielders rohit sharma virat kohli dinesh karthik KL rahul Hardik Pandya