IND vs ENG: टेस्ट मैच में चल रहा मुकाबला, यहां इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को भारतीय टीम ने 3-1 से रौंद दिया

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Feb 03, 2024, 08:31 PM IST

IND vs ENG Physical Disability cricket team

IND vs ENG: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम और इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच ये सीरीज खेली जा रही है. वहीं टीम इंडिया ने सीरीज का चौथा मुकाबला जीत लिया है और सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है.

डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला विशाकापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच के दो दिनों का खेल खत्म हो चुकी है और भारतीय टीम 171 रनों की बढ़त के साथ एक मजबूत स्थिति में है. वहीं इस मैच के अलावा भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है, जबकि एक मुकाबला अभी भी बचा हुआ है. दरअसल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम और इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं टीम इंडिया ने सीरीज का चौथा मुकाबला जीत लिया है और सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह ने इंग्लैंड के छुड़ाए 'छक्के', एक के बाद एक झटके 6 विकेट

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम और इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला शनिवार 3 फरवरी को रेलवे ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 19 रनों से जीत लिया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 28 जनवरी को हुआ था. उस दौरान पहला और दूसरा मुकाबला भारत की दिव्यांग टीम ने जीत लिया था. इसके बाद तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. वहीं अब चौथा टी20 टीम इंडिया ने जीत लिया है और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. 

ऐसा रहा मुकाबला

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे. इस दौरान सैंटे ने नाबाद 30 रन, मार्गाडे के 21 रन, केनी ने 28 रनों की पारी खेली. हालांकि टीम इंडिया ने 21 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद केनी और मार्गाडे के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 131 रन ही बना सकी. हालांकि 19.3 ओवरों में ही इंग्लैंड की पूरी टीम पवेलियन चली गई थी. टीम इंडिया के लिए सनी और अखिल रेड्डी ने काफी शानदार गेंदबाजी की. 

भारत और इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच, 28 जनवरी (भारत 49 रन से जीता) 
  • दूसरा टी20 मैच, 30 जनवरी (भारत 35 रनों से जीता)
  • तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी (इंग्लैंड 22 रन से जीता)
  • चौथा टी20 मैच, 3 फरवरी (भारत 19 रन से जीता)
  • पांचवां टी20 मैच, 6 फरवरी (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, सुबह 10 बजे)

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम

विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उपकप्तान), स्वप्निल मुंगेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट, राधिका प्रसाद, रवींद्र सैंटे, योगेन्द्र बी, लोकेश मार्गाडे, माजिद आह मगरे, पवन कुमार, मो सादिक, दुव्वुरू अखिल रेड्डी, आमिर हसन, सनी और शिव शंकर जीएस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.