IPL 2023: Indian Premier League के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, Virat Kohli सबसे आगे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 06, 2023, 09:59 AM IST

indian premier league 5 batsman to score most run in ipl virat kohli rohit sharma all time records ipl 2023

Most IPL Run: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्होंने इस दौरान 5 शतक भी जड़े हैं.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट का त्यौहार इस साल पूरे सीजन मनाया जाने वाला है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह से हो सकती है. उससे पहले महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है. आईपीएल (IPL) के बाद भारत में ही वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन होगा उससे पहले एशिया कप (Asia Cup 2023) भी खेला जाएगा. ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि भारत में होने वाले आईपीएल (Indian Premier League) का क्रेज अलग ही है. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल को में रिकॉर्ड दर्शकों के बीच खेला गया था. 

पाकिस्तान जीत जाता वर्ल्ड कप, इस खिलाड़ी ने दो बार मुंह से छीन लिया था मैच

विराट कोहील सबसे आगे

अब एक बार फिर से आईपीएल का जश्न शुरू होने वाला है. इस खेल में चौके छक्कों की बारिस होती है तो गेंदबाजों का जलाव भी देखने को मिलता है लेकिन आज हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके बल्ले ने सबसे ज्यादा रन उगला है. दुनियाभर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 223 मुकाबलों की 215 पारियों में 36.20 की शानदार औसत से 6624 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

धवन हैं चौके जड़ने के मामले में सबसे आगे

कोहली के बाद इस लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का नंबर आता है. पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने कई टीमों के लिए पारी की शुरुआत की है. धवन 206 मुकाबलों में 35 की औसत से 6244 रन बना चुके हैं. धवन ने दो शतक और 47 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने इस दौरान 701 चौके लगाए हैं और 136 छक्के भी उड़ा चुके हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 162 मैचों में ही 5881 रन ठोक दिए हैं. 

स्टेडियम के पास बम धमाका, मैच छोड़कर भागे बाबर, अफरीदी, पाकिस्तान को कैसे दी जाए एशिया कप 2023 की मेजबानी?

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 4 शतक और 54 अर्धशतक जड़े हैं. वार्नर सबसे अधिक अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भी बल्लेबाज हैं. वार्नर के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने 227 मुकाबलों में 5879 रन बनाए हैं. रोहित ने आईपीएल में 40 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. रोहित के बाद सुरेश रैना का नंबर आता है जिन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं.  रैना के एक शतक और 39 अर्धशतकीय पारी खेली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.