IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले बेन स्टोक्स को बाहर का रास्ता दिखाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें क्या है वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2023, 12:05 PM IST

chennai super kings likely release ben stokes before ipl 2024 ms dhoni
 

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रिलीज कर सकती है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड की सबसे अमीर और सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने 17वें सीजन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान भी कर दिया है, जो 19 दिसंबर को होनी है. इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सभी टीमें अपने-अपने खेमे मजबूत करने वाली है. इस बीच आईपीएल 2024 से पहले एक खबर सामने आ रही है कि पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अhने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रिलीज कर सकती है. सीएसके ने स्टोक्स को पिछले साल 16.25 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था, लेकिन उनके लिए ये घाटे का सौदा हुआ है. आइए जानते हैं कि स्टोक्स को सीएसके क्यों रिलीज कर सकती है. 

यह भी पढ़ें- 'ये कौनसा नशा...' पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम के विवादित बयान पर भड़के हरभजन

आईपीएल के सुत्रों ने पीटीआई से कहा, "ये देखते हुए कि साल 2024 में 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट से सभी व्यस्त होंगे. ऐसे में स्टोक्स का 5 महीनों के लिए भारत में रुकना काफी मुश्किल है. इसी वजह से स्टोक्स किसी भी तरह से आईपीएल के पूरे सत्र नहीं खेल पाएंगे." बता दें कि आईपीएल 2023 में सीएसके ने उन्हें खरीदा था, लेकिन वो उस सीजन अपने घुटने की चोट के कारण सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए थे. 

ऑपरेशन के लिए तैयार है स्टोक्स

आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स अपने घुटने की चोट से जूझ रहे थे. हालांकि आईपीएल 2023 में सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वो टीम के लिए घाटे का सौदा हुआ था, क्योंकि स्टोक्स सिर्फ 2 मैच ही खेल सके थे. ऐसे में आईपीएल 2024 के लिए सीएसके उन्हें रिलीज कर सकती है. वहीं स्टोक्स भी अपने घुटने की चोट का ऑपरेशन करवाने के लिए तैयार है. इंग्लैंड को साल 2024 के जनवरी में भारत का दौरा करना है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में स्टोक्स आईपीएल 2024 मिस कर सकते हैं और ऑपरेशन के बाद भारत का दौरा भी कर सकते हैं. 

वनडे में संन्यास से स्टोक्स ने की वापसी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप  2023 से पहले स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में अपने संन्यास से वापसी कर ली थी. दरअसल, इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर और क्रिकेट बोर्ड ने उनसे वनडे में संन्यास वापस लेने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने वापसी की. स्टोक्स ने भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में एक शतक भी जड़ा है और शानदार प्रर्दशन किया. लेकिन वो अपनी चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके. स्टोक्स वनडे से संन्यास लेने के बाद टी20 और टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.