Ind Vs SL 1ST T20: जिस बॉल पर छक्का मारते थे उसी पर विकेट गंवा बैठे सूर्यकुमार यादव, देखें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 04, 2023, 08:51 AM IST

Suryakumar Yadav Ind Vs SL 1ST T20

Suryakumar Yadav Wicket: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2023 की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद थी पहले टी20 (India Vs Sril Lanka 1st T20) में सूर्यकुमार यादव तूफानी पारी खेलेंगी. हालांकि फैंस के हाथ निराशा ही लगी और वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या जिस गेंद पर आउट हुए उसे देखकर और भी निराशा हुई. दरअसल यह उस तरह की गेंद थी जिस पर उन्हें पहले कई बार छक्का मारते देखा गया. हालांकि दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तेज-तर्रार पारियों और बाद में गेंदबाजों की अच्छी बॉलिंग के दम पर भारत ने पहला टी20 2 रनों से जीत लिया है. 

करुणारत्ने ने आउट किया सूर्या को
श्रीलंका के गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने सूर्या को अपने जाल में फंसाया. सूर्यकुमार यादव अपनी चिर-परिचित शैली में स्क्वायर की दिशा में छक्का जड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक से नहीं हुआ और कैच थमा बैठे. 

भानुका राजपक्षा ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. सूर्या के आउट होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था क्योंकि यह उनका होमग्राउंड भी है. फैंस को उम्मीद थी कि घर में वह बड़ी पारी खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: नोएडा बॉय शिवम मावी डेब्यू मैच में ही छा गए, 4 विकेट चटका लिखी टीम इंडिया के जीत की कहानी 

सूर्या जब बैटिंग के लिए आए और क्रीज पर थे उस वक्त उनके होमग्राउंड के दर्शक सूर्या-सूर्या कहकर उन्हें चीयर भी कर रहे थे. 

Ind vs SL 1ST T20 Highlights
मुंबई में खेले पहले टी20 की बात करें तो प्लेयर ऑफ द मैच दीपक हुड्डा को चुना गया जिन्होंने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. हालांकि मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा डेब्यू स्टार शिवम मावी का रहा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 4 ओवर की स्पैल में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह किसी भी खिलाड़ी के लिए ड्रीम डेब्यू जैसा है. उमरान मलिक ने भी 2 विकेट लिए लेकिन 155 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पर दासुन शनाका का लिया विकेट सोशल मीडिया पर छा गया है. टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: ईशान किशन ने हवा में उड़कर पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देख मुंह खुला रह जाएगा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.