डीएनए हिंदी: क्रिकेट फैंस के रोमांच का दोगुना करने के लिए इस खेल के छोटे फॉर्मेट का सबसे रोमांचक लीग शुरू होने जा रहा है. इंटरनेशनल लीग टी20 ( International T20 League) की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रहा ही. नए साल में नए लीग के लिए फैंस भी उत्साहित हैं. साथ ही इसके प्रसारण की अधिकार न स्टार स्पोर्ट्स और न ही सोनी स्पोर्ट्स के पास है. ये मुकाबले आपको जी सिनेमा पर लाइव देखने को मिलेंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस अब नए लीग को नए साल किसी नए प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए बेकरार हैं.
आंद्रे रसल के तूफान को रोकने उतरेंगे डेनियल क्रिस्टियन, जानें भारत में कहां देखें लाइव
इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अबु धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders), डिजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers), दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals), एमआई इमरेट्स (MI Emirates), शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) और गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) नाम की पांच टीमें शामिल हैं. इस लीग के सभी मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे. लीग का पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और अबुधाबी नाइट राइडर्स के बीच 13 जनवरी को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. चार टीमें क्वालीफायर्स में पहुंचेंगी, जो 8 और 9 फरवरी को खेले जाएंगे. 12 फरवरी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
भारत में कहां देखें World ILT20 League
सभी टीमें ग्रुप लीग में 10 मैच खेलेंगी और इस दौरान एक दूसरे से दो-दो बार आमने-सामने होंगी. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भारतीय समयानुसार ये मुकाबले शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं. ये मैच जी सिनेमा पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे.
कहां देखें World ILT20 League की लाइव स्ट्रिमिंग
इस रोमांचक लीग की लाइव स्ट्रिमिंग के लिए भी आपको नए प्लेटफॉर्म पर जाना होगा. ZEE5 ऐप पर World ILT20 League के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रिमिंग उपलब्ध होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.