डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 54वां मुकाबला मुंगई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI Vs RCB) के बीच होने वाला है. दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारों के होने के बावजूद आरसीबी के लिए प्लेऑफ की जंग काफी मुश्किल दिख रही है. वानखेड़े में होने वाले इस महामुकाबले के लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल यहां जान लें.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब है?
IPL 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मंगलवार, 9 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ire Vs Ban: चेम्सफोर्ड में लगेगी चौके-छक्कों की झड़ी या बल्लेबाजों की आएगी शामत, जानें पिच का हाल
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय किस ग्राउंड पर खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम और क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मुंबई इंडियंस और कई बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव का होम ग्राउंड भी है.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 7 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर होगा. यहां हिंदी-अंग्रेजी के साथ तमिल, बांग्ला, भोजपुरी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PBKS के खिलाफ फिर हीरो बन गए रिंकू सिंह, आखिरी गेंद पर KKR को जिताया रोमांचक मैच
Mumbai Indians Vs Royal Challengers Banglore Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
MI Vs RCB Live Streaming जियो सिनेमा ऐप पर होगी. जियो के यूजर्स यहां फ्री में मैच का लुत्फ ले सकते हैं. जियो यूजर्स नहीं हैं वो भी यहां मैच देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.