RR vs PBKS: इन 5 गलतियों की वजह से जीता हुआ मैच हार गई राजस्थान रॉयल्स, ये है सबसे बड़ी हार की वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2023, 06:42 AM IST

ipl 2023 5 reason of losing game against punjab kings rajasthan royals sanju samson shikhar dhawan jos bottler

Indian Premier League: बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया.

डीएनए हिंदी: बुधवार को आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 रन से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाबाद 86 और प्रभसिमरन के 60 रन की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए. 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई. इस मैच में अगर राजस्थान की टीम कुछ गलतियां नहीं करती तो जीत हासिल कर सकती थीं. चलिए जानते हैं कि वो कौन सी 5 गलतियां है जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: लगातार 2 जीत के बाद भी प्वाइंट्स टेबल पर पंजाब नहीं है टॉप पर, देखें कौन ऊपर कौन नीचे  

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही माना जा रहा था. पंजाब की शुरुआत शानदार रही और 9 ओवर तक टीम कोई विकेट हासिल नहीं कर सकी. दोनों ओपनर्स ने 90 रन की साझेदारी कर डाली. उसी पिच पर अगले 11 ओवर में टीम ने 4 विकेट निकाले और 107 रन खर्च किए. 198 जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए संजू सैमसन ने रवि अश्विन को ओपनिंग के लिए भेजा, जो 4 गेंद खेलने के बाद भी बिना खाता खोले आउट हो गए. 

चहल ने 4 ओवर में लुटाए 50 रन

शिमरन हेटमायर को मैच में काफी लेट उतारा गया. अगर वह गेम में पहले उतरते तो शायद नजीता कुछ और होता. पंजाब की ओवर से दोनों ओपनर्स ने अर्धशतकी पारी खेली लेकिन राजस्थान की ओर से कोई बल्ला अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. रियान पराग और देवदत्त पड़िकल से पहले अगर शिमरन हेटमायर आते तो उनके पास पर्याप्त गेंदों होती और वह उसी हिसाब से गेम को फिनिश कर सकते थे.नाथन एलिस ने इस मुकाबला में 4 ओवर में 30 रन देकर रॉयल्स के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस मुकाबले में मोहम्मद आसिफ और युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए और दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 104 रन लुटा दिए.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 RR vs PBKS SANJU SAMSON shikhar dhawan