एडन मार्करम, कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज कब पहुंचेगे भारत, IPL 2023 से पहले साउथ अफ्रीका बोर्ड क्यों लगा रहा रोड़ा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 28, 2023, 04:50 PM IST

Markram Rabada miss IPL Matches 

IPL 2023 South Africa Players: साउथ अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल के लिए अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं. साउथ अफ्रीका बोर्ड IPL के लिए गंभीर नहीं है?

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए विदेशी खिलाड़ी भी अपने कैंप से जुड़ चुके हैं.केन विलियमसन, टाम लाथम जैसे खिलाड़ी सीरीज के बीच से भारत आ चुके हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं. साउथ अफ्रीका के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं वह नीदरलैंड्स के साथ सीरीज के बाद भारत पहुंचेंगे. ज्यादातर देश आईपीएल के दौरान द्विपक्षीय सीरीज नहीं रखते हैं और यदि हो भी तो खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने की स्वतंत्रता रहती है.

कई प्रमुख खिलाड़ी देर से जुड़ेंगे 
साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने के लिए नीदरलैंड्स के साथ सीरीज महत्वपूर्ण है. नीदरलैंड्स ने सीरीज के लिए काफी मजबूत टीम उतारी है और ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. एडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक और एनरिक नॉर्त्जे जैसे खिलाड़ी नीदरलैंड्स के साथ द्विपक्षीय सीरीज के बाद भारत आएंगे. दो मैच की यह सीरीज 31 अप्रैल से शुरू होगी और 2 अप्रैल को दूसरा मुकाबला होगा.  

यह भी पढ़ें: मुंबई में पुल के नीचे चल रहा जोरदार क्रिकेट, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिया गजब का आइडिया  

साउथ अफ्रीका ने अब तक World Cup के लिए क्वालिफाई नहीं किया है 
वनडे सुपर लीग में टॉप आठ टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी. नीचे की पांच टीमों को क्वॉलिफायर मुकाबले खेलने होंगे. दक्षिण अफ्रीका फिलहाल नंबर 9 पर है और सीधे क्वालिफाई करने के लिए तीन और टीमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका और आयरलैंड भी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में नीदरलैंड्स के साथ सीरीज साउथ अप्रीका के लिए बहुत अहम है. सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के आईपीएल में देरी से जुड़ने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई हमारी मजबूरी समझता है कि हमारे लिए 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना प्रमुख है. इसके लिए नीदरलैंड्स सीरीज महत्वपूरण है.'

यह भी पढ़ें: SA Vs WI 3RD T20: जोहान्सबर्ग में भी बनेगा रनों का पहाड़ या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कैसी है पिच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ipl 2023 Delhi Capitals Sunrisers Hyderabad Aiden Markram latest cricket news