IPL 2023 Auction: दोहरा शतक लगाने का Ajinkya Rahane को मिला इनाम, MS Dhoni की CSK ने खरीदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2022, 04:14 PM IST

ipl 2023 auction ajinkya rahane sold to ms dhoni chennai super kings csk base price 50 lakh Ipl auction

Ajinkya Rahane Sold To Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को चेन्नई ने बेस प्राइज में खरीदा.

डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी बेस प्राइज में खरीद लिया है. टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था ऐसे में रहाणे टीम के मीडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में चेन्नई के अलावा किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई. रहाणे ने हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और बताया था कि वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 

विराट कोहली ने क्यों दिया ऋषभ पंत को ऐसा खतरनाक लुक, वीडियो देख समझ जाएंगे पूरी बात  

रहाणे को इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आखिरी शतक साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ ताहड़तोड़ दोहरा शतक जड़ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. अजिंक्य रहाणे का बल्ला सालों से खामोश जरूर था लेकिन आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने अपने बल्ले की धरा दिखाई और टीमों में दिलचस्पी बनाने की कोशिश की. रहाणे ने पिछले सीजन कोलकाता के लिए 7 मुकाबले खेले और सिर्फ 133 रन बना सके थे. 

मुंबई और राजस्थान के लिए खेल चुके हैं रहाणे

चेन्नई द्वारा बेस प्राइज में खरीदे जाने वाले रहाणे 158 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. रहाणे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में अपना पहला आईपीएल मुकाबले खेलने वाले रहाणे अब तक 4074 रन बना चुके हैं. रहाणे ने दो शतक और 28 अर्धशतकीय पारी बी खेली है. रहाणे आखिरी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CSK Full Squad for IPL 2023 IPL 2023 Auction Chennai Super Kings Ajinkya Rahane ms dhoni