डीएनए हिंदी: आईपीएल का मिनी ऑक्शन चल रहा है और इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए इस लीग टूर्नामेंट से अलग हो रहे हैं. सैम बिलिंग्स के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए यह फैसला किया है. विदेशी खिलाड़ियों के लगातार लीग टूर्नामेंट से दूरी बरतने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
देश के लिए जिम्मेदारी समझते हुए IPL से दूरी बना रहे क्रिकेटर
आईपीएल भारतीय ही नहीं विदेशी क्रिकेटरों के लिए भी कमाई का बड़ा जरिया है. हालांकि, बिजी शेड्यूल की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य और अपने देश की टीम के लिए खेलने की वजह से इस टूर्नामेंट से दूरी बरत रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह बहस चल गई है कि भारतीय खिलाड़ी अक्सर कई बड़ी सीरीज के दौरान नहीं खेलते हैं लेकिन आईपीएल में सभी खिलाड़ी खेलते हैं. कमिंस ने ट्विटर पर फ्रेंचाइची का शुक्रिया अदा करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी है.
पैट कमिंस ने कहा, मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है. अगले 12 महीनों में कई टेस्ट और वनडे मैच खेलने हैं. इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले थोड़ा आराम करना चाहता हूं. कोलकाता नाइट राइडर्स को मेरी दुविधा समझने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी टीम शानदार खिलाड़ियों और स्टाफ से भरी है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20: हार्दिक पंड्या की अग्नि परीक्षा, हार गए पहला मैच तो कहीं के नहीं रहेंगे
KKR को 2 दिन में लगा दूसरा झटका
इससे पहले सोमवार को सैम बिलिंग्स ने आईपीएल नहीं खेलने का ऐलान किया था. सैम भी केकेआर से जुड़े थे. अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया. कमिंस को इसी साल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब कोलकाता की टीम के लिए इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों की जगह पर नए खिलाड़ी चुनने होंगे.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया और BCCI को लगाई लताड़, कहा- अब तो छोड़ो घमंड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.