डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को होगी. जिसको लेकर ताजा अपडेट आया है. पहले खबर आई थी कि 16 दिसंबर को बेंगलुरु में आईपीएल 2023 की निलामी होगी लेकिन अब खबर आ रही है कि खिलाड़ियों की निलामी कोच्चि में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस नीलामी की मेजबानी की दौड़ में तुर्की का शहर इस्तांबुल, बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी शामिल थे लेकिन बीसीसीआई ने केरल के कोच्ची को चुना.
PAK vs NZ T20 World Cup 2022: बाबर-रिजवान ने सिडनी में मचाया तूफान, फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "लॉजिस्टिक जरूरतों और तारीखों को देखते हुए कोच्चि सबसे उपयुक्त विकल्प है." इस साल के अंत में होने वाली निलामी में कम खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. तीन सालों के इंतजार के बाद आखिरीकार आईपीएल (Indian Premier League) अपने पुराने रंग में लौटने के लिए तैयार है. फ्रेंचाइजी अब वह 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपए खिलाड़ियों पर खर्च कर सकते हैं.
3 साल बाद पुराने फॉर्मेट में लौटेगा IPL
आईपीएल 2023 के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे और फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि इस बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में फिर से खेले जाएंगे. कोविड की वजह से 2019 के बाद से क्लोज विंडो के भीतर मुकाबले खेले गए थे. अब टीमें एक दूसरे से होम के साथ अवे मैच भी खेलेंगी. जिसके लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को कोच्ची में होगी.
IND vs ENG Semifinal यहां देख सकेंगे LIVE, नहीं है Hotstar Subscription तो भी न लें टेंशन
2020 में COVID-19 के प्रकोप की वजह से आईपीएल सिर्फ कुछ वेन्यू पर आयोजित किए गए थे. ये लीग यूएई में दुबई, शारजाह और अबू धाबी में क्लोज विंडो के भीतर खेला गया था. 2021 में भी टूर्नामेंट के मैच सिर्फ दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में आयोजित किए थे. 2022 में 10 टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन हुआ था और पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.