IPL 2023 Auction: कौन सी टीम बरसाएगी सबसे ज्यादा पैसा, किस खिलाड़ी पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, जानें सब कुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 23, 2022, 11:35 AM IST

ipl 2023 auction most expensive player in ipl cricket history ben stokes ms dhoni 

IPL 2023 Auction Kochi: पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली Chennai Super Kings और Mumbai Indians पर सबकी निगाहें होंगी.

डीएनए हिंदी: अब से बस कुछ ही देर में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए खिलाड़ियों की निलामी (IPL 2023 Auction) शुरू हो जाएगी. शुरुआत में ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से सिर्फ 405 खिलाड़ी को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है, जो नीलामी में हिस्सा लेंगे. कोच्चि में होने वाली इस ऑक्शन में 131 गेंदबाज, 61 बल्लेबाज, 155 ऑलराउंडर और 58 विकेटकीपर शामिल हैं. हालांकि इसमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम आज सबसे ज्यादा पैसा बरसा सकती है तो कौन से खिलाड़ी की आज लॉटरी लगने वाली है. 

BBL 12: सिडनी में पाकिस्तानी बल्लेबाज Asif Ali ने मचाया कोहराम, सिर्फ 13 गेंद में ठोक डाले 41 रन, देखें वीडियो

आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पास पर्स में 42.25 करोड़ रुपए हैं और वो ज्यादा से ज्यादा 17 खिलाड़ी ही खरीद सकते हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद वो टीम है जो आज के ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है. पिछले ऑक्शन में ईशान किशन (Ishan Kishan) पर 15.25 करोड़ की बोली लगाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास 20.05 करोड़ रुपए शेष हैं और ये टीम स्पिनर्स के साथ एक ऑलराउंडर की तलाश में होगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास 19.45 करोड़ रुपए हैं और मैक्सिमम 7 खिलाड़ियों को वो टीम में शामिल कर सकते हैं.

टाइटंस की इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास 19.25 करोड़ रुपए हैं और वह अधिकतम 10 खिलाड़ियो को खरीब सकती है. टीम ने शानदार ऑलराउंड के दम पर खिताब जीता था ऐसे में टाइटंस भी कुछ ऑलराउंडर्स को टीम में जोड़ना चाहेगी. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के पास 13.20 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़, कोलकाता नाउट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपए शेष हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम के पास 9 स्लॉट हैं और सिर्फ 20.45 करोड़ रुपए शेष हैं. 

IPL 2023 Auction का सबसे महंगा खिलाड़ी!

बेन स्टोक्स, सैम करन और हैरी ब्रुक वो खिलाड़ी हैं जिन पर बड़ी बोली लग सकती है लेकिन कुछ टीमें ऐसे हैं जो अच्छे स्पिनर्स की तलाश में हैं तो कुछ बेहतरीन गेंदबाज की तलाश में हैं. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर पर भी टीमों की निगाहें होंगी. 15 साल के इस युवा ऑफ स्पिनर पर मुंबई और आरसीबी दाव लगा सकती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.