IPL 2023 के शेड्यूल को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, जानें कब खेला जाएंगे प्लेऑफ्स और फाइनल मुकाबले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 21, 2023, 08:16 PM IST

ipl 2023 bcci announces indian premier league playoffs and final schedule venue know all details

IPL 2023 Final Venue: शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए तारीखों और वेन्यू की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई तक खेले जाएंगे. चेन्नई और अहमदाबाद में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर खेले जाएंगे. 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. इसके बाद 24 मई को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर 26 मई को खेला जाएगा और 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: गॉल में आयरलैंड करेगी हिसाब बराबर या श्रीलंका करेगी सूपड़ा साफ? जानें कैसा है पिच का मिजाज

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने इसमें लिखा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. प्लेऑफ मुकाबले 23 मई से खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने सिर्फ लीग मुकाबलों के लिए शेड्यूल जारी किए थे. 

अहमदाबाद में खेला जाएगा IPL 2023 का फाइनल

आईपीएल 2023 के मुकाबले इस बार पहले की तरह होम और अवे ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं. सभी टीमें अपने घर में 7 और घर से बाहर 7 मुकाबले खेलेंगी. टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ्स में जगह बनाएंगी. जहां से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. पिछले बार की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और फाइनल मुकाबला गंवाने वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन भी शानदार रहा है. उनके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस रेस में शामिल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.