IPL 2023: पुराने रंग में लौटेगा आईपीएल, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने किया बड़ा ऐलान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2022, 04:02 PM IST

ipl 2023 

IPL 2023 News: पिछले 3 आईपीएल का आयोजन कोरोना महामारी के साये में पाबंदियों के बीच हुआ है और फैंस को पुराने रंग में टूर्नामेंट के आयोजन का इंतजार है.

डीएनए हिंदी: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आईपीएल (IPL 2023) फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. गांगुली ने बताया कि आईपीएल 2023 का आयोजन पुराने फॉर्मेट में किया जाएगा. टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम (IPL Home and Away Format) के मैदान पर मैच खेलेंगी. कोविड महामारी से पहले भी इसी फॉर्मेट में मैच होते थे. बीसीसीआई ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी यूनिट को पूरी जानकारी दे दी है. टीमों के होम ग्राउंड पर मैच होने को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं क्योंकि उस दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने का अलग ही अंदाज स्टेडियम में दिखता है. 

3 साल बाद पुराने फॉर्मेट में होंगे मैच 
कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 में आईपीएल दुबई में हुआ था और 2021  में टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया था. 2022 में भी चुनिंदा वेन्यू पर ही मैच खेले गए थे. 3 सालों बाद जब पुराने फॉर्मेट में मैच होंगो तो फैंस की उत्सुकता देखते ही बनेगी. आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान वाले पुराने फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

इसका मतलब यह है कि चेन्नई, मुंबई, लखनऊ समेत सभी 10 टीमों के घरेलू ग्राउंड पर मैच होंगे और दर्शकों को अपनी टीम को चीयर करने का मौका स्टेडियम में भी मिलेगा. कोविड की वजह से ओपनिंग सेरेमनी और चीयरलीडर्स भी आईपीएल 2022 में नहीं थीं. अब देखना है कि इस पर बीसीसीआई का क्या फैसला होता है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि रंगारंग ओपनिंग समारोह भी हो और फैंस को मनोरंजन का भी मौका मिले. 

यह भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर का किचन में जलवा, वीडियो में देखें क्या बना रहे हैं सचिन तेंदुलकर

IPL 2023 में महिला टीमों का भी दिखेगा मुकाबला 
बता दें कि ऐसी खबरें लंबे समय से चल रही हैं कि महिला क्रिकेट के लिए भी आईपीएल जैसा बड़ा लीग टूर्नामेंट कराने की योजना बीसीसीआई की है. इसके लिए भी राह बनती दिख रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद मार्च में महिला क्रिकटे का आईपीएल कराया जा सकता है.गांगुली ने 20 सितंबर को भेजे गए संदेश में कहा है कि बीसीसीआई महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है. अगले साल के शुरू में इसका आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 की टिकट के लिए हैदराबाद में हंगामा, वीडियो में देखें क्या हुआ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.