डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) तक भी सट्टेबाजी और बुकी का कनेक्शन पहुंच गया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC Vs GT) के बीच हुए मुकाबले के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई बुकियों को धर दबोचा है. पुलिस फिलहाल इनसे जुड़े सभी तार खंगालने में जुटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि इन सभी बुकीज को दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या आईपीएल में बुकी, सट्टेबाजी और अवैध तरीके से कमाई अब भी हो रही है.
दुबई से चल रहा है सट्टेबाजी का काम
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC Vs GT) के बीच हुए मुकाबले में 25 से ज्यादा बुकी को गिरफ्तार किया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सट्टेबाजी का यह पूरा धंधा और नेटवर्क दुबई से ऑपरेट हो रहा था. सेंट्रल जिला पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दुबई में बैठे सौरव उर्फ महादेव रेड्डी और मयूर विहार में लोकल नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का यह पूरा काम चल रहा है. पुलिस का दावा है कि पूरे देश में सट्टेबाजों ने 500 से ज्यादा नेटवर्क बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SRH Vs PBKS: पंजाब बनाएगी जीत की हैट्रिक या हैदराबाद का होगा कमबैक, जानें कैसी है राजीव गांधी स्टेडियम की पिच
ऑनलाइन ऐप के जरिए कर रहे थे बेटिंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के जरिए बेटिंग करते थे और स्टेडियम से रीयल टाइम जानकारी का इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने बुकीज के पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किया है मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर हाशिम बाबा का पार्टनर राशिद केबलवाला, आईपीएल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में अरेस्ट हुआ बुकी नितिन जैन उर्फ सुसु जैन और 2008 में लूट का आरोपी ज्योति नगर थाने का बर्खास्त सिपाही आशीष कालू भी सट्टेबाजी के नेटवर्क में शामिल हैं और दुबई से ही इसे अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: DRS का नाम बदलकर धोनी रिव्यू सिस्टम रखने की क्यों हो रही मांग, वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.