डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के दूसरे हाफ के मुकाबले जारी हैं. सभी टीमें प्लऑफ्स में पहुंचने के इरादे से पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रही हैं. कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की राह आसान है तो कई टीमों के लिए ये पहाड़ चढ़ने जैसा काम हो गया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले गए मुकाबले के ड्रॉ होने से अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में नीचे वाली टीमों के पास अब ज्यादा मौके बन गए हैं. दोनों टीमों ने 10-10 मैच खेल लिए हैं और बचे हुए 4 मुकाबलों में से उन्हें कब से कम 3 जीतने ही होंगे. इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैन पेज से एक फोटो शेयर हुई, जिसके बाद फिर से विराट कोहली और नवीन उल हक का मामला चर्चा में आ गया. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए एडमिन ने तुरंत ही कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं राहुल की जगह, घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं रनों का अंबार
आपको बता दें कि इस हप्ते सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 108 रन पर ढेर कर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान ही जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तब विराट कोहली के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला. बाद में दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बात रखी. मामला अभी शांत ही हुआ था कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैन पेज ने धोनी के साथ नवीन उल हक के एक फोटो शेयर कर दी. हालांकि तुरंत ही उन्हें कमेंट बॉक्स बंद करनी पड़ी.
आपको बता दें कि नवीन उल हक और विराट कोहली के बाद गंभीर भी इस झगड़े में कूद पड़े थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था. नवीन उल हक को भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.