डीएनए हिंदी: चेपॉक स्टेडियम में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 27 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मुकाबलों में 15 अंक हो गए हैं और उन्हें अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 जीत की जरूरत है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगभग प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की दौड़ से बाहर हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए. 168 के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 140 रन बना सकी और 27 रन से मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें: जब माही ने शुरू किया मारना तो न सिर्फ फैंस बल्कि पत्नी और बेटी भी खुशी से झूमे, देखें वीडियोृ
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. धोनी के 9 गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया.
दिल्ली के 25 पर गिरे थे 3 विकेट
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की दूसरी गेंद पर कप्तान डेविड वार्नर आउट हो गए. मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट भी 25 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए. इसके बाद मनीष पांडे और राइली रूसो ने पारी संभाली 12 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिए. 13वें ओवर में मनीष पांडे 27 रन बनाकर आउट हुए तो रूसो 35 रन बनाकर चलते बने. दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं. आखिरी में अक्षर पटेल ने कुछ शॉट जरूर लगाए लेकिन वो नाकाफी साबित हुए और दिल्ली की टीम 140 रन ही बना सकी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.