डीएनए हिंदी: आईपीएल के अब तक 16 सीजन में क्रिकेट फैंस ने एक से बढ़कर एक शानदार पारियां और खेल देखे हैं. हालांकि प्लेऑफ के दौरान किसी खिलाड़ी के प्रदर्श की याद दर्शकों को सालों बाद भी रहती है. इस सीजन (IPL 2023) में पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK Vs DC) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. 2012 में इसी ग्राउंड पर धोनी के धुरंधर मुरली विजय ने शानदार शतक जड़ा था. फैंस इस बार भी सीएसके के खिलाड़ियों से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
2012 में मुरली विजय ने लगाया था शतक
आईपीएल 2012 में दूसरा क्वालिफायर चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे. इस मैच में मुरली विजय ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 58 गेंद में 113 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे. विजय मैच में रन आउट हुए थे. इस दमदार पारी के बदौलत ही सीएसके ने दिल्ली को 86 रन से हराया था और फाइनल में जगह पक्की की थी.
यह भी पढ़ें: चेपॉक की 5 नंबर पिच पर ही क्यों खेला जा रहा क्वालिफायर, धोनी फैंस के लिए अनलकी है यह जगह
क्वालिफायर में जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में
क्वालिफायर 1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा. एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इसमें से जीतने वाली टीम दूसरा क्वालिफायर खेलेगी. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस टॉप पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम भी थी. 17 अंकों के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर है. लखनऊ के भी 17 अंक हैं लेकिन सीएसके का रन रेट बेहतर होने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने फिर किया भारत का नाम रोशन, दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर बनने वाले पहले भारतीय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.