CSK Vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आया तूफान, ट्विटर पर आई टीम इंडिया में सेलेक्शन की डिमांड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2023, 08:48 PM IST

Ruturaj Gaikwad 57 Runs CSK Vs LSG 

Ruturaj Gaikwad Smashes 57 Runs: आईपीएल 2023 की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार अंदाज में की है. लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने शानदार 57 रनों की पारी खेली.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में (IPL 2023) ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है. उनकी तूफानी 57 रनों की पारी के दम पर चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही है. इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उन्होंने शानदार 92 रनों की पारी खेली थी. उनकी फॉर्म को देखते हुए अभी से उन्हें ऑरैंज कैप का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. 

57 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़ 
ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे मुकाबले में भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 31 गेंदों में 57 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. उनका विकेट रवि बिश्नोई ने लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 65 करोड़ के इन 4 खिलाड़ियों ने अब तक मिल कर बनाए कुल 54 रन, आंकड़े देख लग जाएगा सदमा

ऑरैंज कैप भी अब उनके सिर पर ही है.

कुछ फैंस उनकी तुलना दूसरे ओपनर्स जैसे कि ईशान किशन से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CSK Vs LSG: चेपॉक में धोनी को नहीं देख पाएंगे फैंस? जानें चोट को लेकर क्या है नया अपडेट  

सोशल मीडिया पर छाई ऋतुराज की पारी
सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कुछ तो उनकी डायरेक्ट टीम इंडिया में सेलेक्शन की मांग भी कर रहे हैं. 

कुछ फैंस उनके प्रदर्शन को विराट कोहली से भी ज्यादा बेहतर बता रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 csk Ruturaj Gaikwad latest cricket news